शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

शिक्षा क्या होती है ?




मनुष्य के अन्तर्निहित पूर्णता को उजागर करना ही शिक्षा है ! समस्या चाहे लौकिक हो या आद्यात्मिक मनुष्य के साथ ही रहती है परन्तु अज्ञान्त के कारन वो स्पष्ट नहीं होती ! शिक्षा उस आवरण को हटाने का कार्य करती है ! अब प्र्शन उठता है के ये आवरण हटता कैसे है ! चकमक पत्थर के अंदर छुपी अग्नि अभी प्रकट होती है ! जब कोई उस पत्थर में घर्षण पैदा करता है ! वैसे ही व्यक्ति में घर्षण उत्पन करने वाला गुरु होता है ! जो अज्ञानता दूर कर मनुष्य को स्वयं से मिलाने का कार्य करता है ! गुरु शिष्य को जन्म नहीं देता अभी तोह आकार  देता है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें