सोमवार, 17 जुलाई 2017

शिवलिंग पर अर्पित किए गए सामग्री का फल

शिवलिंग ही महादेव का आदि रूप है ! हमने महादेव को देखा जरूर है किन्तु 

आज तक हम उन्हें देख नहीं पाए ! महादेव हमारे समक्ष इस रूप में इसे लिए प्रकट होते है ! 

ताकि हम उस निर्गुण निराकार को सगुन साकार देख सके परन्तु महादेव का मूल रूप अनंत ही है वो असीम है कालातीत है !


1:- शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है।
2:- शिवलिंग पर दही अर्पित करने से हर्षोल्लास (खुशीयों) की प्राप्ति होती है।
3:- शिवलिंग पर शहद चढाने से रूप और सौंदर्य प्राप्त होता है , वाणी में मिठास एवं समाज में लोकप्रियता बढ़ती   है।
4:- शिवलिंग पर घी चढ़ाने से हमें तेज की प्राप्ति होती है।
5:- शिवलिंग पर शक्कर चढ़ाने से सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। 
6:- शिवलिंग पर ईत्र चढ़ाने से धर्म की प्राप्ति होती हैं।
7:- शिवलिंग पर सुगंधित तेल चढ़ाने से धन धान्य की वृद्धि एवं सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।
8:- शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से समाज में यश और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
9:- शिवलिंग पर केशर अर्पित करने से दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है। एवं अविवाहितो के विवाह में आने वाली समस्त अड़चने दूर होती है, मनचाहा जीवन साथी प्राप्त होता है तथा शीघ्र विवाह के योग बनते है।   
10:- शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से हमारे समस्त पाप एवं बुराइयां दूर होती हैं।
11:- शिवलिंग पर आँवला अथवा आँवले का ऱस चढ़ाने से दीर्घायु की प्राप्ति होती है।
12:- शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से समस्त पारिवारिक सुखो की प्राप्ति होती है, तथा परिवार के सदस्यों में प्रेम बना रहता है।
13:- शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से वंश की वृद्धि होती है, योग्य संतान की प्राप्ति होती है, तथा संतान आज्ञाकारी होता है।
14:- शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से धन और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
15:- शिवलिंग पर तिल चढ़ाने से समस्त पापों एवं रोगों का नाश होता है।
16:- शिवलिंग पर जौ अर्पित करने से सांसारिक सुखो की प्राप्ति होती है।        
     


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें