मंगलवार, 22 अगस्त 2017




🙏जय महाकाल
"शिव रूद्र है" "भीम है" "उग्र है"
🙏"शिव चराचर में अव्यग्र है"
"शिव भव है" "शर्व है" "सर्वज्ञ है"
🙏"शिव मयी यत्र-तत्र-सर्वत्र है"
"शिव कल्याण है" "योग है" "वैराग है"
🙏"शिव तम में ज्ञान रूपी प्रकाश है"
"शिव अज है" "अनादि है" "अनन्त है"
🙏"शिव राख लपेटे अघोरी सन्त है"
"शिव अजेय है" "शम्भू है" "अभय है"
🙏"शिव मृत्युलोक में मृत्युञ्जय है"
"शिव सृजन है" " पालक है" "तारक है"
🙏"शिव नीलकण्ठ कभी संहारक है"
"शिव माया है" "त्रिनेत्र है" "त्रिकाल है"
🙏"शिव शीतलता लिए चन्द्रभाल है"
"शिव सत्य है" "देवत्व है" "शुभत्व है"
🙏"शिव नश्वर जगत में शिवत्व है"
"शिव जप है" "तप है" "आदिगुरु है"
🙏"शिव चर-अचर में जगद्गुरु है"
"शिव अव्यक्त है" "वृषांक है" "हर है"
🙏"शिव प्रजापालक है" "गिरीश्वर है"
"शिव भर्ग है" "अनघ है" "भूतपति है"
🙏"शिव नन्दी पर सवार पशुपति है"
"शिव अजर है" "अमर है" "अविनाशी है"
🙏"शिव कण कण में रमता कैलाशी है"
"शिव अज है" "शाश्वत है" "दिगम्बर है"
🙏"शिव त्रिदेवों में पूजनीय महेश्वर है"
"शिव जटाधारी है" "शंकर है" "अनीश्वर है"
🙏"शिव सकल सृष्टि का पूज्य परमेश्वर है"
"शिव बाघम्बरी है" "सोम है" "मृगपाणी है"
🙏"शिव परशुहस्त है" "कभी शूलपाणी है"
"शिव पिनाकी है" "भोला है" "सहस्त्राक्ष है"
🙏"शिव तैंतीस कोटि देवों में विरूपाक्ष है"
"शिव वामदेव है" "महादेव है" "कपाली है"
🙏"शिव तपस्वी यती है" "कभी कामारी है"
"शिव विनाश है" "अभयंकर है" "प्रलय है"
🙏"शिव भोला भंडारी है" "कहीं अव्यय है"
.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें